झारखंड : गैंगस्टर अमन साहू का भाई भी कुख्यात क्रिमिनल, आतंकवादियों से कनेक्शन के गंभीर आरोप

Aman-Sahu-Brother

रांची : पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुए अपराधी अमन साहू के श्राद्ध कर्म में जेल में बंद उसका भाई आकाश कुमार नहीं जा सकेगा। एनआईए के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत ने सोमवार को उसकी ओर से श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लेकर दाखिल औपबंधिक जमानत याचिका सुनवाई के बाद खारिज कर दी है।

अमन साहू के मारे जाने के बाद 11 मार्च को भाई के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए उसने 13 दिनों की औपबंधिक जमानत की मांग की थी।

आकाश साहू वर्तमान में एनआईए से जुड़े मामले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में है। एनआइए ने उसे छह अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया था। उसपर टेरर फंडिंग के पैसे से फार्च्यूनर कार खरीदने का आरोप है।

बता दें कि कोर्ट के आदेश पर पेशी के लिए रायपुर से रांची लाया जा रहे अमन साहू को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में एनकाउंटर कर ढेर कर दिया गया।