अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में बड़ा धमाका कर दहशत फैलाने वाले आरोपी एनकाउंटर में मारा गया। पंजाब पुलिस के सूत्रों से जानकारी सामने आई है।
दरअसल, अमृतसर में शनिवार को एक बड़ा धमाका हुआ था। बाइक पर आए दो लोगों ने ग्रेनेड से हमला किया था, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक पर दो लोग आते हैं, उनके हाथ में एक झंडा भी है।
वह कुछ सेकंड रुकते हैं और फिर किसी चीज को फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही ये लोग मौके से भागते हैं, उसी दौरान एक बड़ा धमाका हुआ।