रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा सितंबर 2024 में आयोजित भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के मामले में राज्य सीआईडी ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के पांच जवान भी शामिल हैं।
हालांकि, सीआईडी ने यह कहा है कि अभी तक यह साबित नहीं हुआ है कि परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हुआ था या नहीं। सीआईडी के अनुसार, जांच में यह पाया गया कि एक गिरोह के सदस्य परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र देने के नाम पर उनसे पैसे ले रहे थे, जिससे पेपर लीक होने की अफवाहें और संदेह फैले।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आईआरबी के जवान कुंदन कुमार उर्फ मंटू, रॉबिन कुमार, अखिलेश कुमार, गौरव कुमार और अभिलाष कुमार, असम राइफल्स के जवान राम निवास राय, होमगार्ड के जवान निवास कुमार राय और एक अन्य व्यक्ति कविराज उर्फ मोटू शामिल हैं।
बता दें कि इस परीक्षा में 3.04 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। यह परीक्षा झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (जेजीजीएलसीसीई) के तहत आयोजित की गई थी, जो सरकारी जूनियर स्तर के पदों के लिए थी। हालांकि, कई उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। साथ ही सीआईडी ने यह भी बताया कि अब तक प्रश्नपत्र के लीक होने का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है और मामले की जांच जारी है।