धनबाद : युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद हंगामा, परिजनों का अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप

Asarfi-Hospital-Me-Maut-Ke-Baad-Hungama

धनबाद : झारखंड में धनबाद शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह ऐट लेन स्थित असर्फी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद मंगलवार की सुबह जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन द्वारा गुमराह कर युवक के मौत को छुपाने का आरोप लगाया।

बताया जाता है कि गोविंदपुर अंतर्गत बोरियो मोड़ के समीप बरटांड़ गाँव के निवासी 29 मई को बोरियो मोड़ के समीप सड़क हादसे में घायल हो गया था। जिसके बाद युवक को इलाज के लिए असर्फी अस्पताल लाया गया था। जहां अस्पताल प्रबंधन ने मंगलवार की सुबह परिजन को युवक की मौत की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करने लगे। वही अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी सदर पुलिस को दे दिया। जिसके बाद मौके पर सदर पुलिस पहुँचकर मामले को शांत कराने में जुटी हुई है।

*धनबाद : युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद हंगामा, परिजनों का अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप*👉👉 newsxpoz.com/asarfi-hospi…गोविंदपुर निवासी बोरियो मोड़ के समीप सड़क हादसे में घायल हो गया था। जिसके बाद युवक को इलाज के लिए असर्फी अस्पताल लाया गया था। जहां अस्पताल प्रबंधन ने मंगलवार की सुबह परिजन को युवक की मौत की जानकारी दिया। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करने लगे।

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-06-03T06:08:36.954Z

बताते चले कि 29 मई को खीरु महतो शादी समारोह से फोटोग्राफी का काम कर घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया था। परिजनों का कहना है कि खीरु महतो के इलाज में लगभग 7 से 8 लाख रुपए खर्च हो चुका है। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि खीरु महतो की मौत सोमवार को ही चुकी थी। जिसको लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा उन्हें खीरु महतो के मृत होने की जानकारी नही दी गई है। मंगलवार की सुबह खीरु महतो के मृत होने के बात पर परिजन उग्र हो उठे और जमकर हंगामा करने लगे। वही परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अस्पताल में हंगामा कर रहे है।