बांग्लादेश : राजधानी ढाका में बड़ा धमाका, ब्लास्ट से दहला माघ बाजार

Bangladesh-Blast

ढाका : बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच राजधानी ढाका में बड़ा धमाका हुआ है। यह धमाका माघ बाजार में फ्लाईओवर के पास हुआ, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कई व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं। यह धमाका क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हुआ है। इस धमाके में कई और लोगों के भी मारे जाने की आशंका है।

धमाका उस वक्त हुआ, जब बाजार में काफी भीड़ थी। धमाके के बाद पूरे बाजार में भगदड़ और अफरातफरी मच गई है। मौके पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मौके पर लोगों के बीच भारी चीख-पुकार मची है।

पुलिस के अनुसार गवाहों ने कहा कि अज्ञात लोगों ने ढाका के माघबजार इलाके में बांग्लादेश मुक्तिजोधा संगसद (1971 मुक्ति संग्राम के दिग्गजों के केंद्रीय कार्यालय) के सामने एक फ्लाईओवर से बम फेंका। 

हातिरझील पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर (ऑपरेशंस) मोहिउद्दीन को द डेली स्टार अखबार ने उद्धृत करते हुए कहा कि फ्लाईओवर से अज्ञात लोगों द्वारा फेंका गया क्रूड बम एक व्यक्ति को लगा, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि मृतक एक निजी दुकान का कर्मचारी था, जो फ्लाईओवर के नीचे सड़क किनारे की स्टॉल पर चाय पी रहा था। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

यह घटना बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक चेयरमैन तारिक रहमान के आगमन से एक दिन पहले हुई है। प्रभावशाली जिया परिवार के वारिस तारिक रहमान लंदन में लगभग 17 वर्ष के निर्वासन के बाद गुरुवार को स्वदेश लौटने वाले हैं। गृह सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने पहले कहा था कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अधिकतम सतर्कता बरतने और शीर्ष स्तर की सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। रहमान के आगमन से पहले ढाका में राज्य और पार्टी उपायों को मिलाकर “डबल-लेयर” सुरक्षा घेरा तैनात किया गया है।