बिहार : पटना में शराब तस्करों का तांडव, छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला

Bihar-Patna

पटना : रानी तालाब थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. शनिवार सुबह करीब 9 बजे पुलिस राघोपुर मुसहरी गांव में छापेमारी करने पहुंची थी, तभी तस्करों ने उग्र होकर पथराव शुरू कर दिया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जबकि दो वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

घटना की सूचना मिलते ही बिक्रम और दुल्हिन बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. हालात को काबू में करने के लिए डीएसपी समेत तीन थानों की पुलिस गांव में तैनात कर दी गई है. हालांकि, फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

हमले के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोग भी दहशत में हैं. अभी तक पुलिस अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे मामले को लेकर सस्पेंस और बढ़ गया है. फिलहाल शराब तस्करों की तलाश जारी है,और पुलिस पूरे गांव में छानबीन कर रही है.