बरेली : भीड़ ने युवती को ले जाने वाले दूसरे समुदाय के युवक का घर फूंका, पुलिस पर हमला

Barelli-Violence

बरेली : बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र में युवती को जबरन साथ ले जाने के आरोपी दूसरे समुदाय के युवक के मकान में ग्रामीणों की भीड़ ने तोड़फोड़ कर आग लगा दी। गांव चंदूपुरा शिवनगर में शुक्रवार रात हुई इस घटना का पता चलने पर पहुंची डायल 112 पुलिस के वाहन में भी गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ की। किसी तरह पुलिसकर्मी गाड़ी समेत गांव से बाहर भागे। बाद में बड़ी संख्या में पुलिसबल गांव पहुंचा तो उसे देखकर हमलावर भाग गए। घटना के बाद गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

युवती को ले जाने की घटना छह दिन पहले हुई थी। इसे लेकर दोनों पक्षों में तनातनी के बीच बृहस्पतिवार को ही युवक के परिजनों ने युवती को उसके परिवार वालों को सौंप दिया था। आरोपी युवक भी पुलिस की हिरासत में दे दिया गया। इसके बाद भी ग्रामीणों का आक्रोश कम नहीं हुआ।

शुक्रवार रात करीब दस बजे ग्रामीणों ने युवक के घर पर हमला बोल दिया। भीड़ देखकर उसके परिवार वाले जान बचाकर भाग गए। इसके बाद भीड़ ने युवक के मकान की चहारदीवारी ढहा दी। अंदर घुसकर रसोई और घर में ही संचालित परचून की दुकान में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी।

गुस्साए लोग यहीं नहीं थमे और पांच कमरों से सामान बाहर निकालकर पूरा मकान ही आग के हवाले कर दिया। तोड़फोड़ व आगजनी की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस नाकाफी साबित हुई।

किसी तरह भीड़ से बचकर भागे पुलिसकर्मियों ने सिरौली थाने में जानकारी दी तो सिरौली के साथ ही आसपास के थानों की पुलिस वहां पहुंची। मगर तब तक हमलावर भाग चुके थे। बाद में पुलिस ने ही आग बुझाई और जांच-पड़ताल शुरू की। युवक का कोई परिजन पुलिस के सामने नहीं आया।

बृहस्पतिवार को युवक पक्ष ने युवती को थाने लाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया था। परिजन उसे लेकर चले भी गए थे। उन्होंने लिखकर दिया था कि ये कोई कार्रवाई नहीं चाहते। इसी वजह से पुलिस को भी इतने बड़े बवाल की आशंका नहीं थी।

एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। हालात नियंत्रण में हैं। घटना की जांच की जा रही है। एहतियात के तौर पर फोर्स तैनात कर दिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *