बिहार : डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं ठप, मरीजों की बढ़ी मुश्किल

Doctor-strike-Srilanka

पटना : बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (BHSA) के चिकित्सक अपनी लंबित मांगें पूरी कराने व जिलाधिकारियों के व्यवहार के विरोध में गुरुवार से शनिवार तक हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान सिविल सर्जन के अधीन व जिन अस्पतालों में संघ के डाक्टर कार्यरत हैं, उनकी ओपीडी सेवा बंद कराने की चेतावनी दी है।

प्रवक्ता डॉ. विनय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री, विभाग के अपर मुख्य सचिव, जिलाधिकारियों व सिविल सर्जन को पत्र के माध्यम से मंगलवार को ही इसकी सूचना दे दी गई है। यदि तीन दिन के कार्य बहिष्कार के बाद भी सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती है तो चिकित्सक और भी सख्त कदम उठाने को बाध्य होंगे।

भासा ने पत्र में कहा है कि शिवहर, गोपालगंज और मधुबनी जिलों के डीएम ने बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर डॉक्टरों का वेतन रोक दिया है। कई माह से डॉक्टरों को इस प्रकार प्रताड़ित करने के साथ उनसे अमर्यादित व्यवहार किया जा रहा है।