बिहार : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गन फैक्टरी का किया भंडाफोड़

Bihar-Gun-Factory

खगड़िया : बुधवार शाम पटना एसटीएफ और खगड़िया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शहर के कमलपुर मोइन इलाके में संचालित अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। घनी आबादी वाले क्षेत्र में चल रहे इस हथियार निर्माण केंद्र से दो दर्जन से अधिक निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार, पिस्टल की सामग्री और हथियार बनाने के औजार बरामद किए गए हैं। 

मौके से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। फिलहाल पुलिस ने उनकी पहचान उजागर नहीं की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार वे खगड़िया जिले के बाहर के रहने वाले हैं और स्थानीय अपराधियों के सहयोग से यह अवैध कारोबार चला रहे थे।

एसपी राकेश कुमार ने अमर उजाला को बताया कि एसटीएफ को खुफिया सूचना मिली थी कि कमलपुर मोइन क्षेत्र के एक खपरैल मकान में अवैध हथियार निर्माण का काम चल रहा है। इसके बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान हथियार निर्माण में प्रयुक्त मशीन, औजार और पिस्टल की सामग्रियां बरामद हुईं।

एसटीएफ सूत्रों के अनुसार मौके से दो दर्जन से अधिक अर्धनिर्मित पिस्टल और कई तैयार हथियार बरामद हुए हैं। इन हथियारों को देखने से साफ है कि इन्हें बाजार में बेचने के लिए तैयार किया जा रहा था। जिस घर में यह फैक्ट्री चल रही थी, वह घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वहां लोगों का आना-जाना तो होता था, लेकिन कभी किसी ने शक नहीं किया कि वहां अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के आधार पर जिले में अन्य संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि इस पूरे मामले में आगे की जानकारी जल्द ही प्रेस वार्ता के माध्यम से साझा की जाएगी।