मुजफ्फरनगर : मुबारिकपुर गांव में रविवार देर रात दिल दहलाने वाली घटना हुई। प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी विवाहित है और दो बच्चों का पिता है। घटना के समय प्रेमी के परिजन रिश्तेदारी में रस्म तेरहवीं में शामिल होने गए थे। देर रात लौटने पर घटना का पता चला। दोनों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
रविवार को गांव मुबारिकपुर निवासी जय किशोर वर्मा अपनी पत्नी, पुत्रवधू व बच्चों के साथ रिश्तेदारी में रस्म तेरहवीं में गए थे। घर पर उनका 32 वर्षीय शादीशुदा बेटा शुभम अकेला था। देर शाम जब वह घर लौटे तो अंदर कमरे का दृश्य देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।
कमरे में बेटा और गांव की 21 वर्ष की वंचित समाज की युवती फंदे पर लटकी हुई थी। कुछ ही देर में यह घटना गांव में आग की तरह फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ जय किशन के घर के बाहर एकत्र हो गई।