पटना : बिहार में शादी ब्याह या ऑर्केस्ट्रा में हाथ में तमंचा या हथियार लेकर डांस करना बेहद आम है। लेकिन इस दौरान होने वाली घटनाओं को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार सख्ती की जा रही है। बावजूद इसके ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालिया मामला बेगूसराय से सामने आया है।
बेगूसराय में प्रशासन की लाख कड़ाई के बावजूद भी हथियार और बार बालाओं के साथ डांस करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक बार फिर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक युवक हाथ में कट्टा लेकर लड़कियों के साथ डांस करता दिखाई दे रहा है, जिसका वीडियो भी सामने आ गया है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक हाथ में पिस्तौल लेकर अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मंच पर डांस कर रहा है। वहीं मंच पर दो लड़कियां भी डांस कर रही हैं और बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बज रहा है। इस दौरान डांस करते हुए युवक कट्टा लहरा रहा है। जानकारी के मुताबिक, वीडियो मार्च महीने के पहले सप्ताह का बताया जा रहा है।
हालांकि वीडियो जब आज वायरल होने लगा तो पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई। वीडियो मंसुरचक थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव का बताया जा रहा है, जहां युवक हाथ में हथियार लेकर उसे लहराते हुए डांस कर रहा है। आरोपी युवक की पहचान अतुल कुमार के रूप में हुई है।
बता दें कि इस वीडियो के सामने आते ही मंसुरचक थाना पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के छापेमारी शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमित कांत ने बताया कि आज देर शाम हथियार लहराने का वीडियो सामने आया। वीडियो के जरिए आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बता दें कि बेगूसराय प्रशासन द्वारा इस तरह के मामलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का जा रही है। साथ ही इस तरह की हरकत करने वाले आरोपियों को जेल भी भेजा जा रहा है।