बिहार : पूर्णिया में ITBP जवान की संदिग्ध स्थिति में मिली लाश, कैंप से दो दिन पहले निकला था

Bihar-Purniya-ITBP-Body

पूर्णिया-NewsXpoz : बिहार में पूर्णिया के मरंगा इलाके में आईटीबीपी के जवान की संदिग्ध स्थिति में लाश मिली है। आईटीबीपी जवान मणिपुर का रहने वाला था। जवान के गले में मोटी रस्सी लपेटी हुई मिली और काले गहरे निशान भी मिले हैं। जिससे लोग गला घोंटकर जवान की हत्या किए जाने का अंदेशा जता रहे हैं। लाश मिलने के बाद से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है। मृतक जवान कटिहार के कोढा स्थित आईटीबीपी कैंप में बतौर हवलदार पदस्थापित था। आईटीबीपी के अधिकारियों के मुताबिक जवान 26 तारीख को कैंप से वॉक पर निकला था, जिसके बाद वो वापस नहीं लौटा। इसी के बाद से उसकी तलाश की जा रही थी।

शव कटिहार के कोढा थाना के चेथरिया पीर स्थित ITBP कैंप से दो किलोमीटर दूर मरंगा थाना क्षेत्र के फरियानी चौक स्थित मूढ़ी मील के ठीक पीछे झाड़ियों में फेंका हुआ मिला। मृतक जवान मणिपुर के चंदेल जिले का रहने वाला है। जिसकी पहचान एम यांग यांग हकीब के पुत्र एम जैकब 45 के रूप में हुई है।

बता दें कि पिछले 13 अगस्त से अब तक 16 दिनों में मरंगा थाना क्षेत्र में चार लाशें मिल चुकी हैं। चारों ही मामले पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। शव मिलते ही इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी। कुछ ही देर बाद शव की पहचान हो गई। जिसके बाद आईटीबीपी के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे। सूचना पर मरंगा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को बुलाया गया। मौके से कई अहम साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन ने बताया कि सूचना मिलते ही मरंगा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच मैंने जुट गई है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। शव की पहचान कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *