वैशाली : जिले में डीएम यशपाल मीणा के निर्देश पर लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा में राजस्व कर्मचारी के निजी कार्यालय पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई का नेतृत्व सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ गोपाल मंडल और प्रशिक्षु आईपीएस शैलजा ने किया। छापेमारी के दौरान कार्यालय से नगद रुपए, लैपटॉप, दर्जनभर से अधिक मोबाइल फोन और जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए गए।
पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे गहन पूछताछ जारी है। साथ ही, उनके मोबाइल फोन की व्हाट्सएप चैटिंग की भी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि डीएम को गुप्त सूचना मिली थी कि लालगंज थाना क्षेत्र में एक राजस्व कर्मचारी निजी मकान में अपना कार्यालय संचालित कर रहा है। इस सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई।
छानबीन के दौरान यह भी सामने आया कि राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार अपने निजी कार्यालय में चार स्टाफ रखकर गैरकानूनी तरीके से काम करवा रहे थे। छापेमारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय प्रशासन इस मामले की गहन जांच में जुटा हुआ है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि बरामद दस्तावेजों और नगद राशि का उपयोग किन कार्यों में किया जा रहा था।
एसडीओ रामबाबू बैठा ने बताया कि डीएम के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।