सारण/वैशाली : सोनपुर में नाव हादसे में दो लोग बिजली के हाई वोल्टेज तार से झुलस कर गंभीर रूप से झुलस गए गये। इस घटना में तीन लोग लापता भी हैं। लोगों का कहना है कि देर शाम हाई टेंशन विद्युत तार से स्पर्श होने के बाद यात्रियों से लदी नाव बाढ के लबालब पानी में पलट गई। यह नाव सोनपुर के जैतिया स्थित पावर हाउस के समीप से स्थानीय लोगों को गंगाजल पंचायत के बबुरबानी जा रही थी।
ग्रामीणों का कहना है कि पानी का लेवल ऊपर होने तथा हाई टेंशन विद्युत तार का झुका हुआ होने के कारण नाव पर सवार दो व्यक्तियों का सिर उक्त तार में सट गया। इसके बाद पूरे नाव में करंट प्रवाहित हो गया। इसी बीच नाव पर सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। नाव में अचानक हुए अफरातफरी के कारण नाव नदी में ही पलट गई।
वहीं इस घटना में बबुरबनी के कॉलेज कर्मी भूषण राय तथा रेलकर्मी कामेश्वर राय बुरी तरीके से झुलस गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सोनपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य में जुट गई।
इस पूरे मामले में सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया है कि सारण जिला के सोनपुर थानान्तर्गत जैतिया पावर हाउस के पास खेत में बाढ़ के पानी में नाव के बिजली के पोल से सटने के कारण करंट लगने से नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।
उन्होंने बताया कि इस घटना में नाव पर नाविक सहित कुल 16 व्यक्ति सवार थे, जिसमें दो व्यक्ति झुलस गए हैं। साथ ही चार व्यक्ति मुकेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, नागेन्द्र राय और भीष्म कुमार लापता हैं। एसपी का कहना है कि नाविक सहित कुल 10 व्यक्तियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।