बिहार : तेज प्रताप पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ दास के खिलाफ पहुंचे थाने, लगाया छवि धूमिल करने का आरोप

Bihar-TejPratap-Ex-IAS-Blame

पटना : पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ कुमार दास पर उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए सचिवालय थाना में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। तेजप्रताप ने कहा कि अमिताभ दास ने अपने “News Nama Channel” के माध्यम से उनके खिलाफ आपत्तिजनक, मनगढ़ंत और आधारहीन बातें कही हैं, जिसका उद्देश्य उनकी सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाना है।

तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया कि एक पूर्व IPS अधिकारी द्वारा उनके निजी एवं पारिवारिक मुद्दों पर गलत और आपत्तिजनक टिप्पणी करना बेहद दुखद और अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि ऐसे उदंड प्रवृत्ति वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है, इसलिए उन्होंने आज सचिवालय थाना में शिकायत दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। तेज प्रताप ने यह भी कहा कि अमिताभ कुमार दास वही पूर्व IPS अधिकारी हैं, जिनका नाम शबनम कांड में भी आया था।