बिहार : वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी से टूटा शीशा, जांच में जुटी RPF और रेल पुलिस

Bihar-Vande-Bharat-Train

गया-NewsXpoz : बिहार में गया-गोमो रेलखंड के सरमाटांड़ और यदुडीह स्टेशनों के बीच पटना से टाटानगर जा रही पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस पर अज्ञात व्यक्ति ने पत्थरबाजी की, जिसमें ट्रेन के एक कोच का एक शीशा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में  किसी यात्री की चोट नहीं लगी। घटना के बाद लेकर हजारीबाग आरपीएफ पोस्ट में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज की गई। यह घटना गुरुवार की देर शाम की है।

गया से खुलने के बाद हुई पत्थरबाजी : रेलकर्मी का कहना है कि डाउन पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस(20894) गया से खुलने के बाद शाम में 5:15 बजे सरमाटांड और यदुडीह स्टेशनों के बीच से गुजर रही थी। तब ही रेल किलोमीटर संख्या 368/24 पर सी/2-43, 44 और सी/5-63, 64 पर अज्ञात व्यक्ति ने पत्थरबाजी कर दिया। पत्थरबाजी में वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच का शीशा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि उक्त घटना में एक भी यात्री को कोई चोट नहीं लगी है।

जांच में जुटी आरपीएफ और रेल पुलिस की टीम : घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ और रेल पुलिस की टीम ने अपनी-अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। विभागीय  निर्देश पर कोडरमा आरपीएफ और हजारीबाग रोड आरपीएफ की संयुक्त टीम पत्थरबाज की खोज में जुट गई है। हालांकि घटना के बाद आरपीएफ ने कोडरमा-गया रेलखंड पर चौकसी बढ़ा दी है। इस रेलखंड में ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के अधिकारीयों और जवानों को अन्य ट्रेनों और वंदे भारत एक्सप्रेस पर विशेष निगरानी का निर्देश दिया गया है।

पहले भी हुई है वंदे भारत पर पत्थरबाजी : इससे पहले भी गया में पत्थरबाजी हुई है। 10 सितंबर को टाटा से पटना के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रायल ट्रेन पर गया में पत्थरबाजी हुई थी। इस घटना में ट्रेन के एक कोच के खिड़की का शीशा टूटा था। यह घटना धनबाद रेल मंडल अंतर्गत बंधुआ-टनकुप्पा स्टेशन के बीच हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *