मुंबई : आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत देखने को मिली, इस मैच में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 196 रनों का स्कोर बनाया था, जिसका पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर्स में 160 रन ही बना सकी और उसे इस सीजन लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई इंडियंस की टीम जब इस मैच में टारगेट का पीछा कर रही थी तो उनके स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की एक खतरनाक बाउंसर गेंद पर घायल हो गए जिसके बाद थोड़ी देर के लिए स्टेडियम में बैठे सभी मुंबई इंडियंस फैंस की सांसें थम गईं थी।
https://x.com/45kennyat7PM/status/1906036131986383348
मुंबई इंडियंस की टीम जब इस मैच में टारगेट का पीछा कर रही थी तो उन्होंने 13 ओवर्स में 108 रन बना लिए थे। वहीं 14वें ओवर की पहली गेंद जो गुजरात की तरफ से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने फेंकी जो स्लोअर बाउंसर थी, जिसे समझने में सूर्यकुमार यादव भूल कर गए और गेंद उनके ग्लव्स पर लगकर सीधे हेलमेट पर जा लगी जिसके चलते सूर्या को एक झटका सा लगा।
गेंद के हेलमेट पर लगने के साथ सूर्यकुमार यादव तुरंत ही मैदान पर लेग गए जिसके बाद उनके पास तुरंत गुजरात टाइटंस के अन्य खिलाड़ी दौड़कर आए और उनसे उनका हालचाल लेने लगे। वहीं स्टेडियम में बैठी उनकी पत्नी के चेहरे पर भी चिंता साफतौर पर देखने को मिली। मुंबई इंडियंस के फीजियो ने आकर फिर सूर्या का कंकशन टेस्ट किया जिसके बाद उन्हें बल्लेबाजी के लिए फिट घोषित कर दिया। हालांकि सूर्या इस मैच में टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके और वह 28 गेंदों में 48 रनों की पारी खेलकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुए।
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस टीम के लिए शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही है, जिसमें उन्हें पहले मैच में जहां हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं दूसरे मुकाबले में भी वह जीत हासिल करने में कामयाब नहीं हो सके। मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में उनके बल्लेबाजों का बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन देखने को नहीं मिला।