चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा अंतर्गत मनोहरपुर बाबूडेगा के बीच में बुधवार की सुबह आईडी ब्लास्ट हो गया. इस घटना में तीन सीआरपीएफ जवानों के घायल होने की सूचना है. सभी घायलों को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रांची भेजा जा रहा है. दरअसल नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान नक्सालियों द्वारा लगाया पहले से लगाया गया आईडी अचानक ब्लास्ट हो गया. जिसकी चपेट में आने से तीन सीआरपीएफ जवान जख्मी हो गये.
पश्चिमी सिंहभूम में बीते कुछ दिनों से लगातार नक्सालियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाएं जा रहे हैं. इस दौरान मंगलवार को जिला पुलिस और सीआरपीएफ-60 बटालियन के जवानों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली थी. टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम हुसिपी के पास जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में नक्सल डंप में विस्फोटक (केन बम व डेटोनेटर), हथियार बरामद किए गए थे. बरामद किये गए विस्फोटकों को बम निरोधक दस्ता की सहायता से वहीं नष्ट कर दिया गया था. नक्सल डंप को भी ध्वस्त कर दिया गया था. यहां भी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक लगाया था.