रामगढ़ : रामगढ़ के रजरप्पा में जंगली हाथियों का आतंक देखने मिला. बुधवार को कोईहारा गांव में गजराज ने एक 60 साल के बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान मेघनाथ मुंडा के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने इसके पीछे की घटना जिम्मेवार वन विभाग को बताया है. गांव के लोगों को कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण ही ये सब हुआ.
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह अचानक गांव में जंगली हाथियों का झुंड आ धमका. इस दौरान मृतक मेघनाथ अपने मवेशियों के लिए पत्ता लाने बाहर निकला था. हाथियों के झुंड को देखकर वह भागने लगा. इस दौरान वह एक हाथी के चपेट में आ गया. हाथी ने उसके सिर को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
ग्रामीण बताते हैं कि जंगली हाथियों का झुंड बीते कई दिनों से आसपास के इलाके में विचरण कर रहा था. इसकी जानकारी वन विभाग को भी दी गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उनका कहना है कि समय रहते अगर वन विभाग सक्रिय रहता तो ये घटना नहीं होती. बुजुर्ग की मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. खबर लिखे जाने तक वन विभाग की ओर से मुआवजा देने का कोई ऐलान नहीं किया गया है.