बिहार : डॉ. सजल कुमार अपहरण केस में पुलिस का एक्शन, दो अपराधी एनकाउंटर में घायल

Chapra-Doctor

सारण : छपरा में शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. सजल कुमार के अपहरण के मामले में सारण पुलिस ने दो अपराधियों के साथ इनकाउंटर किया। दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी और उन्हें घायलावस्था में सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई के निकट हुई है और सारण पुलिस जांच में जुटी हुई है।

बता दें कि डॉ. सजल कुमार देर रात अपने निजी क्लिनिक दहियावा से अपने ड्राइवर और एक स्टॉफ के साथ साधनापूरी स्थित अपने निजी आवास जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी घर के पास पहुंची, पहले से घात लगाए चार अपराधियों ने गन पॉइंट पर गाड़ी सहित उनका अपहरण करने का प्रयास किया। इस दौरान डॉ. कुमार ने नगर पालिका चौक के समीप गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।

अपराधी अपने मिशन में सफल होते हुए ड्राइवर समेत गाड़ी को तेज गति से भागाने लगे, लेकिन कुहासे के कारण गाड़ी सारण के जिलाधिकारी आवास के समीप विद्युत पोल से टकरा गई और कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में डॉ. कुमार का निजी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद अपहरणकर्ता गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।

डॉ. सजल कुमार, कुमार हेल्थ केयर रिसर्च सेंटर के संचालक और निजी नर्सिंग होम के प्रमुख हैं, जो नगर थाना क्षेत्र के दहियावा महमूद चौक के पास स्थित है। उनका निजी आवास भी इसी थाना क्षेत्र के साधनापुरी में है। अपहरण के समय उनके साथ ड्राइवर वीरेंद्र और कर्मचारी नीतीश भी कार में मौजूद थे। डॉ. सजल कुमार ने बताया कि उन्हें हथियार के बल पर घर के बाहर से किडनैप किया गया और नगर पालिका चौक के पास उन्होंने गाड़ी से कूदकर भागने में सफलता पाई। उसके बाद क्या हुआ, इसके बारे में उन्हें पूरी जानकारी नहीं है।