नोएडा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में होंगे। सुबह करीब 10:40 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर नोएडा के सेक्टर- 128 स्थित जेपी के हेलिपैड पर उतरेगा।
वहां से वह नोएडा के दो कार्यक्रम में शामिल होंगेे। उसके बाद एक्सपो मार्ट और फिर शारदा विश्वविद्यालय जाएंगे। दोपहर बाद करीब 3 बजे जारचा के एनटीपीसी दादरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसी दौरान करीब 2000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। शाम को करीब 5:30 बजे सीएम दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलिपैड से सीधे नोएडा के सेक्टर-132 जाएंगे। वहां सिफी डाटा सेंटर का उद्घाटन करेंगे। वहां से सेक्टर-145 जाकर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के कार्यालय का भूमि पूजन और एमएक्यू कंपनी के नए ऑफिस का लोकार्पण करेंगे। दोपहर करीब 12:40 बजे सीएम हेलीकॉप्टर से इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट पहुंचेंगे। वहां से सीएम का काफिला शारदा विश्वविद्यालय पहुंचेगा। जहां सीएम नए अस्पताल का लोकार्पण करेंगे।
इसके बाद सीएम वापस एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे, जहां दिन का भोजन करेंगे। उसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से जारचा एनटीपीसी पहुंचेंगे। वहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मौके पर प्रशासन की करीब 700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं और करीब 2000 करोड़ की अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यहीं पर सीएम युवा उद्यमी योजना के 5 लाभार्थियों को ऋण का प्रमाण पत्र देंगे। वहीं नंदिनी मिली डेयरी योजना के दो लाभार्थियों को चेक सौपेंगे।
मौके पर एक जनपद एक उत्पाद योजना के लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र व अन्य लाभांश का वितरण किया जाएगा। जनसभा के बाद सीएम करीब 4:10 बजे कोट गांव के पास आवाडा लिमिटेड के प्लांट का शिलान्यास करेंगे।