यूपी : गोरखपुर में आतंकियों से संबंध होने की धमकी देकर डॉक्टर को किया डिजिटल अरेस्ट

Cyber-gorakhpur

गोरखपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवां के अधीक्षक डा. व्यास कुशवाहा को साइबर अपराधियों ने फोन कर आतंकवादियों से जुड़ने की जानकारी देकर धमकाने के साथ ही डिजिटल अरेस्ट कर लिया। ठग ने खुद को एटीएस अधिकारी बताकर कहा कि पाकिस्तानी आतंकी ने पूछताछ में उनका नाम लिया है।

इसके बाद वाट्सएप पर अरेस्ट वारंट भेजकर गिरफ्तारी की धमकी दी गई।फोन पर उलझाकर ब्लैकमेल करने का प्रयास हुआ। मामले की जानकारी अधीक्षक ने एसपी क्राइम को दी तो उन्होंने साइबर अपराधियों का चाल होने की जानकारी दी। इसके बाद डा. व्यास ने फोन काटने के साथ ही सहजनवां थाना पुलिस को तहरीर दी।

घटना शुक्रवार दोपहर की है। डाॅ. व्यास कुशवाहा के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से काल आया।दूसरी तरफ से बात करने कहा कि एटीएस दिल्ली से राजीव यादव बोल रहा हूं।गोरखपुर से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान को दी गई हैं।

हिरासत में लिए गए आतंकी आसिफ फौजी ने पूछताछ में आपका नाम बताया है। इतना ही नहीं, काॅलर ने चार गिरफ्तारी वारंट वाट्सएप पर भेज दिए और धमकी दी कि तुरंत गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी।करीब 45 मिनट तक उसने डाॅक्टर को फोन पर उलझाए रखा।

कभी वह गोरखपुर एटीएस का हवाला देता, तो कभी स्थानीय भू-माफिया संजीव सिंह और राजेश सिंह से सांठगांठ का आरोप लगाता। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ाते हुए उसने पैन कार्ड मंगवा लिया और फिर बैंक खाता नंबर की मांग शुरू कर दी।

डॉक्टर घबरा गए, इस दौरान उनके कमरे के बाहर कुछ कर्मचारी भी इकट्ठा हो गए। जब हालात गंभीर हुए तो अधीक्षक ने अपने सहयोगियों के साथ ही एसपी क्राइम को बताया। साइबर थाना पुलिस मामला तुरंत समझा गई उसने डॉक्टर को तुरंत फोन काटने की सलाह दी।

इसके साथ ही स्पष्ट हो गया कि यह कोई एटीएस की कार्रवाई नहीं बल्कि संगठित साइबर ठगी का हिस्सा है। इसके बाद अधीक्षक ने सहजनवां थाने में तहरीर दी और साइबर थाने में भी आनलाइन शिकायत दर्ज कराई।सहजनवां थाना पुलिस काल रिकार्ड के बारे में जानकारी जुटा रही है।