नई दिल्ली : मौसम विभाग के अनुसार निम्न दबाव वाला क्षेत्र 23 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. जिसका प्रभाव ओडिशा और पश्चिम बंगाल में हो सकता है. इसका कुछ हद तक असर झारखंड में भी दिख सकता है. 24 अक्टूबर को झारखंड के दक्षिण पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं पर गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. जबकि करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई गई है.
चक्रवात ‘दाना’ और वर्षा की चेतावनी पर आईएमडी भुवनेश्वर की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, वर्षा की गतिविधि 23 अक्टूबर से शुरू होगी. 24 अक्टूबर के लिए तटीय जिलों मयूरभंज, क्योंझर, बालासोर, भद्रक में रेड अलर्ट जारी किया गया है. 24 अक्टूबर-25 अक्टूबर को राज्य के तटीय क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने की संभावना है. मछुआरों को 25 अक्टूबर तक चेतावनी जारी की गई है, उन्हें समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
आईएमडी ने बताया कि रविवार को उत्तरी अंडमान सागर और उससे सटे बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने ‘साइक्लोनिक सर्कुलेशन’ ने बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य क्षेत्र में और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना दिया है. विभाग ने कहा, इसके पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने तथा 22 अक्टूबर की सुबह तक तीव्र होकर दबाव के रूप में परिवर्तित होने तथा 23 अक्टूबर तक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की प्रबल आशंका है.