नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बांग्लादेशी प्रवासियों का मुद्दा छाया रहा. बीजेपी की सरकार बनते ही दिल्ली में अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
जिसमें दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली में वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है. पकड़े गए दोनों बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान सजल मिया और मोहम्मद अली के रूप में हुई है. वे पंजाबी बाग इलाके में रहते थे.
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम जिला) विचित्र वीर ने बताया, “पंजाबी बाग थाने के अंतर्गत मादीपुर पुलिस चौकी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें पकड़ा गया.” उन्होंने कहा, “बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उचित प्रक्रिया के बाद एक को निर्वासित कर दिया गया, जबकि दूसरे को निरुद्ध केंद्र भेज दिया गया.”
संगम विहार इलाके के एक निवासी ने बताया, “मैं कोलकाता से हूं और पिछले एक साल से दिल्ली में रह रहा हूं. पुलिस ने मुझसे पूछा कि मैं यहां कब आया…उन्होंने मेरा आधार कार्ड चेक किया.”