SNMMCH : आरक्षी चौकी में अज्ञात व्यक्ति ने किया तोड़फोड़

Snmmch-ke-police-chuaki-me-todfod

धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बने आरक्षी चौकी में बुधवार-गुरुवार की देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने जमकर तोड़फोड़ किया।

SNMMCH : आरक्षी चौकी में अज्ञात व्यक्ति ने किया तोड़फोड़👉👉 newsxpoz.com/snmmch-ke-po…शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बने आरक्षी चौकी में बुधवार-गुरुवार की देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने जमकर तोड़फोड़ किया।Follow Us 🙏 NewsXpoz🙏 Whatsapp Channel👇: whatsapp.com/channel/0029…Follow Us 🙏 NewsXpoz Digital🙏 Telegram 👉: t.me/+UhhiRetLBiW…

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-03-06T15:03:58.266Z

 बताया जाता है कि SNMMCH के इमरजेंसी के सामने आरक्षी चौकी में देर रात अज्ञात व्यक्ति घुसकर अंदर से कमरे को बंद किया लिया। जिसके बाद स्थानीय होम गार्ड जवान व सरायढेला पुलिस मौके पर पहुँची। परंतु तबतक  अज्ञात व्यक्ति ने खिड़की में लगे कांच के स्लाइडर को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह अस्पताल प्रबंधन व होम गार्ड जवानों ने घटनास्थल का जायजा लिया। वही वरीय अस्पताल प्रबंधक डॉ सुमन ने मीडिया को बताया कि देर रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़फोड़ की घटना घटी है। जिसको लेकर सरायढेला थाना में मामले की जानकारी दे दी गई है।