झारखंड : श्रावण माह के तीसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं की कतार पहुँची कुमैठा स्टेडियम

Devghar-Baba-Dham-Line

देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने राजकीय श्रावणी मेला के तीसरी सोमवारी को लेकर अहले सुबह से चल रहे श्रद्धालुओं के जलार्पण को लेकर मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

इस दौरान बीएड कॉलेज, नेहरू पार्क, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क व बाबा मंदिर आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि जलार्पण हेतु बनाए गए निर्धारित रुटलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराए, ताकि श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित जलार्पण कराया जा सके।