झारखंड : उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक का किया गया आयोजन

Devghar-DC-Baithak

देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में वन भूमि की पहचान हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय में आयोजित किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने वन भूमि की पहचान से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने वन भूमि की पहचान और सीमांकन की प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए वन पट्टा वितरण की स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही जिला वन अधिकार समिति की बैठक में वन भूमि के उपयोग के लिए दिए गए प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य वन भूमि के प्रबंधन और उपयोग को बेहतर बनाना, वन अधिकारों को मान्यता देना और वन संरक्षण को बढ़ावा देना है। ऐसे में आपसी समन्वय के साथ इस दिशा में कार्य करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया।

इस दौरान उपरोक्त के अलावा वन प्रमण्डल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।