धनबाद : शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के धोवाटांड़ शास्त्री नगर स्थित रैमसन होटल के समीप शनिवार की रात एसयूवी कार के धक्के से युवक की मौत हो गयी. तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले मनबढ़ों के कारण उक्त युवक की जान गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार युवक पेट्रोल पंप की तरफ से डिवाइडर पार कर सड़क की दूसरी तरफ जा रहा था.
इसी बीच बैंकमोड़ से धनसार की ओर से तेज गति से जा रहे काले रंग की एसयूवी युवक को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक दूर जा गिरा. उसके सिर से काफी खून निकल रहा था. स्थानीय लोग कुछ कर पाते, इससे पहले ही युवक की मौत हो गयी.
सूचना पर मौके पर पहुंची बैंक मोड़ पुलिस ने तत्काल युवक को जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलीपुत्र अस्पताल भेजा. चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान नहीं हो पायी है. उसकी उम्र करीब 30 से 35 वर्ष है. उसके पास से किसी तरह का कोई पहचान पत्र पुलिस को नहीं मिला है. बैंकमोड़ पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज देख एसयूवी की पहचान में जुट गयी है. देर रात युवक के शव को एसएनएमएमसीएच के मर्चरी में रखा गया. युवक की पहचान होने व परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा.
पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद तेज रफ्तार पर नहीं लग पा रही लगाम : पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद तेज रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही है. तेज गति से ड्राइविंग करने वाले मनबढ़ुओं के कारण अबतक कई लोगों की जान जा चुकी है. इनके कारण कई लोगों ने अपनों को खोया है. पुलिस भी इनपर नकेल कसनें में विफल साबित हो रही है.