धनबाद : शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिटी सेंटर के समीप बिजली मिस्त्री करंट की चपेट में आया। जिससे कर्मी बुरी तरह झुलस कर घायल हो गया है । जिसे स्थानीय लोगों की मदद से शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बैंक मोड़ सिटी स्टाइल के समीप ट्रांसफार्मर पर काम करने के दौरान बिजली में मिस्त्री करंट की चपेट में आ गया।
घायल विजय कुमार ने बताया कि लाइन को शटडाउन करने के बाद ट्रांसफार्मर में चढ़े थे। अचानक ट्रांसफार्मर में लाइन आ जाने से कर्मी बुरी तरह झुलस गए है। घायल बिजली मिस्त्री का नाम विजय कुमार के है। जो नावाडीह का रहने वाला बताया जा रहा है।
हालांकि खबर लिखे जाने तक बिजली मिस्त्री की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है।