धनबाद : अंततः बगैर पोस्टमार्टम हुए बिरहोर का शव के उसके परिजनों को सौंपा गया। इस प्रकरण में मीडिया, नेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग बिरहोर के परिजनों को मिला। जिसके बाद टुंडी विधायक मथुरा महतो SNMMCH पहुँचे। जहां उन्होंने बिरहोर के परिजन, अस्पताल प्रबंधन तथा जिले के वरीय अधिकारियों से बातचीत कर मामले को सुलझाने में अपनी भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें : धनबाद : अस्पताल लाने के क्रम में एक बिरहोर की हुई मौत, शव ले जाने को लेकर हुआ हंगामा
NewsXpoz की पहल पर शव ले जाने के लिए मिला एम्बुलेंस : बिरहोर के परिजनों की आर्थिक समस्या सामने आई। जिसके बाद NewsXpoz के संवाददाता ने SNMMCH के प्राचार्य से मुलाकात कर शव को ले जाने के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध कराने में मदद की। बिरहोर के परिजन पुनताज ने NewsXpoz के प्रति अपना आभार जताया।
मालूम हो कि बुधवार को बीमारी से पीड़ित बिरहोर को इलाज के लिए धनबाद SNMMCH लाया जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में उक्त बिरहोर की मौत हो गई थी। जिसकी पुष्टि अस्पताल पहुँचने पर परिजनों को हुई। बाद में मृतक बिरहोर के परिजन शव के पोस्टमार्टम नही होने की बात कह रहे थे। परंतु अस्पताल प्रबंधन शव के पोस्टमार्टम कराए जाने की बात पर अड़ा हुआ था। इन्ही मुद्दों पर बुधवार की शाम बिरहोर के परिजन अस्पताल में हो-हल्ला भी किया था। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)