धनबाद : ड्यूटी में सीआईएसएफ जवान को लगी गोली, दुर्गापुर रेफर

Dhn-CISF

धनबाद : जिले के धनसार थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के जे पैच में ड्यूटी के दौरान गोली लगने से सीआइएसएफ जवान केएस राव घायल हो गए. गोली उनके सर्विस रिवाल्वर से चली, जो उनके सिर में लगी है. घटना के बाद इलाज के लिए उन्हें पहले जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलीपुत्र अस्पताल और बाद में उसे नावाडीह स्थित असर्फी अस्पताल ले जाया गया.

जहां सीआइएसएफ जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने दुर्गापुर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार सीआइएसएफ जवान केएस राव तेलांगना के रहने वाला हैं. वह धनसार स्थित सीआइएसएफ कैंप में रहता है. शनिवार की रात आठ बजे विश्वकर्मा परियोजना स्थित जे पैच में उसकी ड्यूटी थी. सह कर्मियों के अनुसार ड्यूटी के दौरान परियोजना के पास एकांत जगह पर वह गोली लगने से घायल अवस्था में पाया गया.

सीआइएसएफ जवान केएस राव के साथ ड्यूटी में तैनात सह कर्मियों ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर उन्हें घटना की जानकारी हुई. जब दौड़कर सभी पहुंचे तो देखा की जवान घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ है. उसकी सर्विस रिवाल्वर भी पास में ही पड़ी हुई पायी गयी. हादसे की वजह से गोली चली है अथवा जवान ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है. सीआइएसएफ के अधिकारी व स्थानीय पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है.