धनबाद : डॉ. कैलाश प्रसाद के निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा 

Dhn-DR-Kailash-Prasad-Hospital

धनबाद : शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग कॉलोनी स्थित डॉ कैलाश प्रसाद के अस्पताल में मंगलवार की शाम जमकर हंगामा हुआ। बताया जाता है कि टूटे हुए हाथ का ईलाज कराने के बाद 68 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करते हुए गेट के बाहर बैठ गए।

परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एनेस्थीसिया का ओवरडोज देने की वजह से मरीज की जान चली गयी है। इस दौरान सूचना पर जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह भी मौके पर पहुंची। वहीं आरोपी चिकित्सक आशीष बजाज ने सफाई देते हुए लापरवाही से इंकार किया है।

घटना के बाद हंगामा होने लगी और मौके पर धनबाद, सरायढेला और भूली थाने की पुलिस पहुंचकर हंगामा को शांत कराने में जुटी है।

वहीँ परिजन सिविल सर्जन को बुला कर जांच करने एवं अस्पताल पर कार्रवाई की मांग करते दिखें। मृतका का भतीजा और भाजपा नेता दिलीप चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए अस्पताल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए एवं कार्रवाई की मांग की।