धनबाद : छठ पर अपने घर जाने वाले लोगों की भीड़ ट्रेनों में उमड़ रही है. वहीं रेलवे की लचर व्यवस्था ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. गुरुवार को गंगा-दामोदर के रैक को प्लेटफार्म संख्या तीन और चार के बीच स्थित लूप लाइन में खड़ी कर छोड़ दिया गया था.
यात्रियों की नजर रैक पर पड़ते ही यात्री तीन नंबर प्लेटफार्म के रेलवे लाइन को पार कर उसमें सवार होने लगे. स्थिति यह हो गयी कि देखा देखी एक के बाद एक सभी लोग ट्रैक पर उतर गये और रेलवे लाइन पार कर लूप लाइन में खड़ी गंगा दामोदर की रैक पर कब्जा जमा लिया. ट्रेन के जनरल कोच यहीं पर फुल हो गये.
रात 10:15 बजे ट्रेन संख्या 13329 गंगा दामोदर एक्सप्रेस के रैक को प्लेटफार्म संख्या दो पर लाकर लगाया गया. रैक जब प्लेटफार्म पर पहुंची तब तक उसके जनरल कोच के सभी सीटें फुल हो चुकीं थीं, ऐसे में प्लेटफार्म पर इंतजार कर रहे लोगों को सीट नहीं मिल पायी. लोग किसी तरह ट्रेन में सवार हुए.
संबलपुर से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 15027 मौर्य एक्सप्रेस रात 9:38 बजे धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात पर पहुंची. ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों को ट्रेन में जगह बनाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. ट्रेन पहले ही फुल होकर पहुंची थी. ऐसे में ट्रेन के जनरल कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. शौचालय से लेकर कोच के प्रवेश द्वार तक यात्री भरे हुए थे. जगह नहीं मिलने पर लोग स्लीपर कोच में सवार हो गये.
प्लेटफार्म संख्या सात पर लगे कोच पोजिशन डिस्प्ले में गलत कोच पोजीशन बताने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. मौर्य एक्सप्रेस के जनरल कोच का पोजीशन जिस जगह पर बताया जा रहा था वहां स्लीपर क्लास का एस1 कोच लगा दिया गया. ऐसे में एक समय के लिए लोग जनरल कोच की ओर दौड़ पड़े.
प्लेटफार्म पर मौजूद भीड़ को संभालने के लिए आरपीएफ और स्काउट एंड गाइड के वालंटियर लगे हुए थे. ट्रेन के आने से पहले रस्सी की सहायता से लोगों को रोक कर रखा गया ताकि चलती ट्रेन में कोई सवार नहीं हो. वहीं आरपीएफ के जवान अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को संयम बरतने की अपील करते देखे.
