धनबाद : जिले के राजगंज में सोमवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक बुरी तरह घायल हो गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजगंज के कल्याणपुर के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा।
वही घायलों को इलाज के लिए 1033 एम्बुलेंस से धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
मीडिया से बात करते हुए घायल अजीज अंसारी ने बताया कि राजगंज के कल्याणपुर से दोनों भाई निजी काम कर गोविंदपुर लौट रहे थे। तभी अचानक पिकअप वैन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। आपको बता दे कि बाइक अजीज अंसारी चला रहे थे। जबकि समीर अंसारी बाइक के पीछे बैठे हुए थे।
बताते चले कि मृतक का नाम समीर अंसारी है। जबकि अजीज अंसारी गंभीर रूप से घायल है। दोनों युवक गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो मोड़ के समीप महराजगंज के रहने वाले बताए जाते है। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार अजीज अंसारी व समीर अंसारी फुफेरे भाई है। मृतक के पिता का नाम रिजवान अंसारी है। मृतक अजीज अंसारी के पिता प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है। इधर मौत की जानकारी मिलने पर पूरे मोहल्ले में दुख का माहौल है।