धनबाद : JTET शिक्षक संघ ने रिजल्ट जारी करने को लेकर सरकार से किया मांग

Dhn-Golf-Ground-JTT

धनबाद : झारखंड में धनबाद के JTET शिक्षक संघ की बैठक में यथाशीघ्र रिजल्ट प्रकाशित कर बहाली करने के लिए सरकार से मांग की गई। JTET अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए लवली कुमारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार को यथाशीघ्र JTET पास शिक्षकों की बहाली का निर्देश दिया है।

सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर झारखंड सरकार अमल नहीं कर रही है। इस वजह से बैठक कर झारखंड सरकार पर दबाव बनाकर शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने पर जोर देने की आवश्यकता है।

बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि झारखंड सरकार अविलंब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अमल करते हुए सहायक आचार्य इंटरमीडिएट प्रशिक्षित कक्षा 1-5 एवं स्नातक प्रशिक्षित कक्षा 6-8 के 26001 पदों पर परीक्षा फल प्रकाशित करें। साथ ही सहायक आचार्य कक्षा 6-8 संकाय कला, विज्ञान व भाषा के परीक्षा फल प्रकाशित करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करें। सहायक आचार्य कक्षा 1-5 व 6-8 के जिन विषयों की परीक्षा उच्च न्यायालय के आदेशानुसार रद्द की गयी है, उन विषयों की परीक्षा यथाशीघ्र आयोजित कर परीक्षा फल प्रकाशित करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जाय। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)