धनबाद : वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार महोदय के निर्देशानुसार क्रिसमस पर्व के मद्देनज़र जिले में विधि-व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण को लेकर सभी थाना क्षेत्रों में विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य त्योहारी मौसम में शांति व्यवस्था बनाए रखना तथा किसी भी आपराधिक गतिविधि पर प्रभावी अंकुश लगाना रहा।
अभियान का नेतृत्व सिटी एसपी श्री ऋतविक श्रीवास्तव द्वारा किया गया, जबकि विभिन्न अनुमंडलों में डीएसपी स्तर के अधिकारियों की निगरानी में सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में सघन जांच की। इस दौरान होटल, लॉज, गेस्ट हाउस, धर्मशाला एवं रिसॉर्ट सहित अन्य ठहरने वाले स्थलों की विशेष रूप से जांच की गई।
जांच अभियान के दौरान इन प्रतिष्ठानों में ठहरे सभी लोगों की पहचान सत्यापित की गई। पुलिस अधिकारियों ने संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना वैध पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को कमरा न दिया जाए। साथ ही सभी गेस्ट की जानकारी नियमित रूप से संबंधित थाना को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया।
इसके अलावा होटल व लॉज संचालकों को अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा अग्निशामक उपकरणों की उपलब्धता अनिवार्य रूप से रखने को कहा गया। पुलिस ने चेतावनी दी कि निर्देशों की अवहेलना करने पर संबंधित संचालकों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी प्रभात कुमार ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल नजदीकी थाना अथवा डायल 112 को दें, ताकि क्रिसमस पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाया जा सके।
