धनबाद : अनियंत्रित कार नाले में गिरी, चालक फरार

Dhn-Jhariya-Car

धनबाद : जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मशाला रोड स्थित एसबीआई बैंक के समीप शुक्रवार-शनिवार की देर रात नाले में एक कार गिर गई। बताया जाता है कि अनियंत्रित कार धर्मशाला रोड सड़क किनारे बड़े नाले में जा गिरी। वहीं घटना के बाद कार पर सवाल लोग फरार हो गए हैं।

घटना की जानकारी लोगों को शनिवार की सुबह लगी तो काफी संख्या में लोग कार के समीप पहुंच गए हैं। वहीं कार के समीप नाले में BR लिखा एक नंबर प्लेट का टुकड़ा गिरा हुआ है। जिससे लोग आशंका जता रहे हैं कि कार बिहार नंबर की है।

स्थानीय लोगों में चर्चा है कि कार बिहार नवादा की है और कार सवार शराब के नशे में थे। जिस कारण ये घटना घटी है। वही खबर लिखे जाने तक गाड़ी के समीप गाड़ी का कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। गाड़ी नाले में कैसे गिरी, कहां की गाड़ी है, किनकी है, वाहन में कितने लोग सवार थे या कोई कार सवार घायल है या नही ये पता नहीं चल पाया है।