IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 265 रनों का लक्ष्य 

india-vs-australia-ct

नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से है. दोनों ही टीमें अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है. रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस हार गए हैं.

265 का लक्ष्य : ऑस्ट्रेलिया की टीम 264 रन पर ऑल आउट. हार्दिक पंड्या ने आखिरी विकेट चटकाया. भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 265 रन चाहिए. शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वरुण चक्रवर्ती और जडेजा को 2-2 विकेट मिले. पंड्या और अक्षर को 1-1 विकेट मिला.

एक और विकेट : मोहम्मद शमी ने एक और विकेट लिया. एलिस को कैच आउट कराया. ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिरे.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 260 पार : ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 260 पार पहुंच गया है. एलिस ने शानदार छक्का लगाया, शमी की गेंद पर. 83 मीटर का सिक्स. दुबई की पिच पर ये लड़ने लायक स्कोर है.

कैरी आउट : एलेक्स कैरी 61 रन पर आउट. श्रेयस अय्यर की बेहतरीन थ्रो ने खेल किया खत्म. ये थ्रो ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी सदमे से कम नहीं है.

242 रन : 46 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 242 रन है. अगले चार ओवर में ऑस्ट्रेलिया कितने रन जोड़ सकता है? इस सवाल का जवाब एलेक्स कैरी के पास है. वो जब तक क्रीज पर हैं ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें 275 के पार जाने की है.

चक्रवर्ती को एक और विकेट : वरुण चक्रवर्ती को एक और कामयाबी मिल गई है. ड्वॉर्शियस को वरुण चक्रवर्ती ने निपटा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिर गए हैं.

कैरी का अर्धशतक : एलेक्स कैरी ने 48 गेंदों में जड़ा अर्धशतक. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर की कमाल बैटिंग. दुबई की पिच पर 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से अर्धशतक लगाना बड़ी बात है.