धनबाद : बराकर से निरसा जा रहे एक परिवार के दो लोगो की शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि एक महिला बुरी घायल हो गई। जिसका इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह निरसा के रहने वाले मांशु रॉय बड़ाकर के जुर्गडीह स्थित ससुराल से अपने पांच साल के बच्चे तथा पत्नी के साथ निरसा घर लौट रहे थे। इसी दौरान बेदरा घाट के समीप एक बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मारी दी।
इस दौरान परिवार के सभी सदस्य के मीटर तक दूर जा गिरा जिसमे मांशु रॉय को गंभीर चोट लगी तो वहीं पांच वर्षीय बच्चे को ट्रैक्टर ने कुछ मीटर तक घसीटता ले गया।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की पड़ी। नजर पड़ने के बाद लोगों ने जब शोर बजाना शुरू किया तो ट्रैक्टर मौके से फरार हो गया। वही ग्रामीणों में इसकी सूचना उनके ससुराल वालों को दिया। जिसके बाद आनन फानन में ससुराल वालों ने घायलों को एसएनएमएमसीएच लाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मंसूर राय हुआ उनके पुत्र अभीराय को मृत घोषित कर दिया। वही पत्नी कल्याणी राय का इलाज चल रहा है।