धनबाद : “अब कभी नहीं जाएंगे कश्मीर”, पहलगाम से लौटे सज्जन गोयल ने बयां किया अनुभव

Dhn-Pahalgaam-Sajjan-Goyal

धनबाद-NewsXpoz : झारखंड धनबाद से एक ग्रुप के नौ लोग छुट्टी मनाने जम्मू कश्मीर गए हुए थे। जो पहलगाम आतंकी हमले के खौफनाक हादसे को अनुभव करते हुए धनबाद लौट आये हैं। उन्होने बताया की घटना वाले दिन वह लोग ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ से 8 किमी दूरी पर थे। टैक्सी ड्राइवर ने उन्हें आतंकी हमले की जानकारी दी। जिसके बाद आनन-फानन में वह लोग श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वह लोग सुरक्षित वापस लौट आएं। “अब कभी नहीं जाएंगे कश्मीर”।

धनबाद : “अब कभी नहीं जाएंगे कश्मीर", पहलगाम आतंकी हमले के बाद लौटे सज्जन गोयल ने बयां की अनुभव👉👉 newsxpoz.com/dhn-pahalgaa…झारखंड धनबाद से एक ग्रुप के नौ लोग छुट्टी मनाने जम्मू कश्मीर गए हुए थे। पहलगाम आतंकी हमले की घटना से आक्रोशित सज्जन गोयल ने धनबाद में मीडिया से भय और दहशत के खौफनाक मंजर को साझा किया। उन्होने कहा कि घटना के बाद सभी काफी डरे और सहमे हुए थे।

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-04-26T05:57:13.341Z

पहलगाम आतंकी हमले की घटना से आक्रोशित सज्जन गोयल ने धनबाद में मीडिया से भय और दहशत के खौफनाक मंजर को साझा किया। उन्होने कहा कि घटना के बाद सभी काफी डरे और सहमे हुए थे। ब कोई भी सैलानी इस घटना के बाद जम्मू कश्मीर नहीं जाएगा। वह लोग सज्जन गोयल, अजय चौधरी, दीपक भुवानिया, प्रदीप अग्रवाल (गुट्टू) और एक बच्चे के साथ कश्मीर की वादियों में घूमने गए थे।

घटना के अगले दिन ही सज्जन गोयल अपने परिवार के साथ श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट में सवार हुए। दिल्ली एयरपोर्ट पर सज्जन गोयल की आंखें नम थीं और वह अजय का हाथ कसकर पकड़ते हुए भयंकर कांप रहे थे और कांपते शब्दों में रोते हुए बस एक ही बात बोली “अब कभी नहीं जाएंगे कश्मीर।”

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को दहला कर रख दिया। इस हमले में अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग घायल भी हैं। आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों पर गोलियां बरसाई, जिससे देश भर में आक्रोश फैला हुआ है। मरने वालों में ज्यादातर टूरिस्ट थे जो कश्मीर की वादियों का आनंद लेने गए थे।

‘मिनी स्विट्जरलैंड’ बना मौत का मैदान : यह भयावह हमला मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ जब बायसरन के घास के मैदान में सैकड़ों सैलानी मौज-मस्ती कर रहे थे। कोई टट्टू की सवारी का आनंद ले रहा था तो कोई वादियों में गर्म-गर्म मैगी का आनंद ले रहा था। तभी सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंकियों ने पहले पर्यटकों से धर्म पूछा, पहचान पत्र देखे और फिर ‘हिंदू हो?’ पूछकर गोलियां चला दी। जिसके बाद ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ मौत का मैदान बन गया।

सरकार ने इस हमले पर बड़ा एक्शन लेते हुए बैठक ली और 5 बड़े फैसले ले लिए। PM मोदी ने दौरा रद्द किया और CCS की बैठक ली जिसमें पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया और पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करके 1 मई तक भारत छोड़ने समेत 5 फैसले लिए हैं। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)