धनबाद : धनबाद पुलिस ने जिले के विभिन्न जगहों पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले एक दर्जन लोग पकड़े गये. कुछ जगहों पर जांच के दौरान वाहन से हॉकी स्टिक व तलवार भी मिले. सभी वाहनों को ट्रैफिक थाना लाया गया. गाड़ी चलाने वालों का लाइसेंस जब्त कर लिया गया.
बरटांड सीएमआरआइ गेट के पास सोमवार की शाम ट्रैफिक इंस्पेक्टर लव कुमार ने स्पेशल ड्राइव चलाया. जांच के दौरान दूसरे जिले से आ रही बस को रोककर जांच की गयी, तो उसका चालक शराब के नशे में था. इसके बाद सभी यात्रियों को बस स्टैंड में उतारकर बस जब्त कर धनबाद थाना में लगा दिया गया. चालक का लाइसेंस जब्त कर लिया.
पुलिस ने बताया कि बस के सभी यात्री धनबाद में ही उतरने वाले थे. इसलिए यात्रियों को उतरने के बाद बस को जब्त किया गया. इस दौरान ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव भी मौजूद थे.