धनबाद : पुलिस लाइन में चोरों ने बंद घर से लाखों की संपत्ति ले उड़े

Dhn-Police-line-Chori

धनबाद : शहर के सदर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में चोरों ने बंद घर को अपना निशाना बनाया। जहां चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है। बताया जाता है कि पुलिस लाइन प्रेमचंद नगर स्थित आवास से चार लाख रुपये नगद समेत 1.5 लाख रुपये के गहनों की चोरी कर फरार हो गए। चोरों ने दरवाजा समेत दो कमरों का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

मौके पर घर के मालिक जगदीश ने बताया कि रविवार को वह अपने गांव से जब वापस लौटे, तो देखा कि घर का गेट व दरवाजे पर लगा टाला टूटा हुआ है। अंदर के दरवाजे के भी ताला टूटा हुआ मिला। उनके शयनकक्ष में रखा बक्सा को तोड़ कर सारा सामान इधर उधर फेंक दिया गया था। बक्सा में ही चार लाख रुपये नगद रखे हुए थे। इसके अलावा गहना था। उन्होंने मामले की सूचना धनबाद थाना पुलिस को दे दिया है। उन्होंने यह भी बताया की वह पेशे से डोसा विक्रेता है। वह होली पर्व में अपने पैतृक गांव बगोदर गए हुए थे। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)