धनबाद : यात्री सुविधाओं को लेकर रेलवे किसी तरह की कोताही बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। इसी को लेकर धनबाद रेलवे स्टेशन में मंगलवार की रात सीनियर डीसीएम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म पर लगे दुकानों में अनियमितताएं पाई गई। जिसको लेकर सीनियर डीसीएम ने दुकान संचालक को जुर्माना कर दिया।
बताया जाता है कि मंगलवार की रात धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगी दुकानों में सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान दुकान में अनियमिताएं को लेकर दुकान संचालक पर जुर्माना लगाया गया।इस दौरान सफाई कर्मियों को भी दिशा निर्देश दिया गया कि स्टेशन परिसर में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए।
मीडिया से बात करते हुए सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर के प्लेटफार्म में लगे कुछ दुकानों में अनियमितताएं की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसको लेकर मंगलवार की रात निरीक्षण व छापेमारी की गई। जिसमें कुछ दुकान संचालकों पर जुर्माना भी लगाया गया है। छापेमारी से पूरे रेलवे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)