धनबाद-NewsXpoz : शहर के सरायढेला अंतर्गत लोहारकुल्ही के शिव मंदिर में रविवार को पांच दिवसीय श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ सह वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों महिलाएं एवं युवतियों ने सिर पर कलश लेकर शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए भुईंफोड़ के वृन्दावन कॉलोनी स्थित तालाब पर पहुंची।
जहां विधि पूर्वक धार्मिक मान्यता के अनुरूप कलश में जल भरा गया। तत्पश्चात महिलाएं सिर पर कलश लेकर नंगे पाव वापस लोहार कुल्ही शिव मंदिर पहुंचे। इस शोभायात्रा में भक्ति गीत और धार्मिक नारों के उद्घोष से पूरा इलाका गूंज उठा।
रुद्र महायज्ञ के आयोजक जंगल रजवार ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन पांच दिनों में संपन्न होगा। जिसके तहत रविवार को कलश-शोभायात्रा, मंडप प्रवेश-संध्या आरती, सोमवार को वेदी पूजन-रुद्रपाठ, मंगलवार को नित्यार्चन-हवन, बुधवार को धार्मिक पाठ-दीपोत्सव, आरती और गुरुवार को पूर्णाहुति महा भंडारा एवं ब्राह्मण विदाई संपन्न होगा। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)