धनबाद : SNMMCH में आयोजित हुई कार्यशाला, डॉक्टर व पैरामेडिकल कर्मियों को दी गई जानकारी

Dhn-SNMMCH-DSP

धनबाद : वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार भारतीय न्याय संहिता के तहत नए कानून की जानकारी देने के लिए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में शनिवार को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला के दौरान अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सों और पैरामेडिकल कर्मचारियों को नए आपराधिक कानून (बीएनएस) के तहत उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

 कार्यशाला में पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर सुमित कुमार ने वहां मौजूद लोगों को नए आपराधिक कानूनों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए उसकी बारीकियों को विस्तार पूर्वक समझाया।

डीएसपी महोदय ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कर्मियों को कानूनी प्रावधानों से अवगत कराना है। उन्होने इस पहल को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे चिकित्सा कर्मी अपने अधिकारों और दायित्वों को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे ताकि निष्ठापूर्वक अपने जिम्मेवारी का निर्वहन कर सके। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)