धनबाद : सरकारी स्कूलों में छात्राओं के बेहोश होने से मचा हड़कंप

Dhn-School

धनबाद : जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग सरकारी स्कूलों में छात्राओं के क्लासरूम में अचानक बेहोश होने से हड़कंप मच गया। दोनों छात्राओं, माधुरी कुमारी (14) और गीता टुडू (18) को तत्काल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में भर्ती कराया गया।

राजगंज हाई स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा माधुरी कुमारी पढ़ाई के दौरान अचानक चक्कर खाकर बेहोश हो गईं। उनके पिता सुमन रजवार ने बताया कि स्कूल पहुंचने के एक घंटे बाद उन्हें बेटी के बेहोश होने की खबर मिली। डॉक्टरों ने अत्यधिक गर्मी और मौसम में बदलाव को माधुरी की बेहोशी का संभावित कारण बताया है। माधुरी को देर शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

इसी तरह की घटना टुंडी प्लस टू हाई स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा गीता टुडू के साथ हुई, जो अपनी क्लास में अचेत हो गईं। स्कूल प्रबंधन ने उन्हें तुरंत एसएनएमएमसीएच पहुंचाया। शिक्षकों ने बताया कि गीता पिछले कुछ दिनों से परेशान दिख रही थी, लेकिन कारण अज्ञात था। फिलहाल गीता टुडू की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। इन घटनाओं ने स्कूलों में छात्रों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ा दी है।