धनबाद : मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप 

Dhn-Shri-Ram-Clinic-Hungama

धनबाद : झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मेमको मोड़ स्थित एक निजी क्लिनिक में रविवार की देर रात जमकर हंगामा हुआ। बताया जाता है कि राजगंज स्थित सालदाहा की 22 वर्षीय शांती देवी को पेट में दर्द की शिकायत पर परिजनों ने मेमको मोड़ स्थित निजी क्लिनिक में रविवार की सुबह में भर्ती कराया था।

परिजनों का कहना है कि अस्पताल में मरीज को भर्ती लेने के बाद डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन दिया गया।  जिसके आधे घंटे बाद ही मरीज को खुन की उल्टी होने लगी और फिर मरीज की मौत हो गयी। वही डॉक्टर ने जबरन मरीज को SNMMCH रेफर कर दिया गया। जहां SNMMCH के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परीजन शव के साथ निजी क्लिनिक पहुंचकर चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगे। परिजनों ने निजी क्लिनिक के डॉक्टर अरुण बरनवाल पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया।

परिजनों का यह भी आरोप है कि निजी क्लिनिक में इलाज के नाम पर पहले पंद्रह हजार व फिर दस हजार रुपए जमा भी कराया। इधर परिजनों के हंगामे की सूचना पर बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार दल बल के साथ निजी क्लिनिक पहुंच कर हंगामे को शांत कराया। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)