धनबाद : जोगता थाना क्षेत्र की सिजुआ न्यू साइडिंग कॉलोनी में मंगलवार रात को दिल दहला देने वाली घटना घटी. घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी. पुलिस ने घटना के बाद तीनों शव को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है. सोशल मीडिया में जहर खाने से मौत का खबर फैल गयी. लेकिन पुलिस ने जांच में पाया कि हिटर से बच्ची का हाथ जला है. तीनों जमीन पर मृत पाये गये. मृतकों में दैनिक मजदूर राजा अंसारी (25 वर्ष), उसकी पत्नी अमिना खातून (20 वर्ष) व उसकी पुत्री मायरा (2 वर्ष) की शामिल है. पूरा परिवार भाड़े के मकान में रहता था.
मृतक के पिता जमाल अंसारी व माता रजिया खातून समीप के दाउद नगर में रहते हैं. परिजन से किसी बात पर विवाद होने के बाद मृतक की अपनी पत्नी तथा पुत्री को लेकर चार दिन पूर्व ही भाड़े के घर में रहने आया था. मृतक के पिता जमाल रिक्शा चालक है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात लगभग आठ बजे राजा अपने घर लौटा था.
इसी क्रम में पड़ोस के लोगों ने चिल्लाने की आवाज सुनकर जब मृतक के घर जानकारी लेने गया, तो देखा कि राजा तथा उनकी पत्नी व बच्ची बेसुध पड़ी हुई है. पड़ोसियों ने तत्काल इसकी जानकारी दाउद नगर में रहने वाले उनके माता-पिता व पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच तीनों को एसएसएनएमसीएच भेजा, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
बच्ची की हथेली जली हुई थी : मृतक के पिता व माता ने बताया कि पहले वे लोग साथ रहते थे. मगर कुछ दिन पूर्व ही उनका पुत्र पत्नी एवं बच्ची को लेकर सिजुआ साइडिंग कॉलोनी में भाड़े के घर में रहने चले गये थे. सूचना पर आकर देखा तो पाया कि पुत्र राजा, पुत्रवधू अमिना एवं पोती बेसुध पड़ी हुई है. पोती के दोनों हाथों की हथेली जली हुई है. इसके बाद सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गये. राजा उनका बड़ा पुत्र था. वह राज मिस्त्री था. उसकी विवाह चार वर्ष पूर्व बोकारो जिला के बालीडीह में हुआ था.
क्या बोलती पुलिस : मामले में थानेदार पवन कुमार ने कहा कि प्रथमदृष्टया में यह मामला में करंट लगने मौत का लगता है. घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नटा पसरा हुआ था. स्थानीय लोग घटना से मर्माहत हैं.