धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के इमरजेंसी विभाग के कर्मचारी सिराजुद्दीन अंसारी 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए। शनिवार को इमरजेंसी विभाग में विदाई समारोह आयोजित किया गया।
विदाई समारोह में अधीक्षक डॉ डीके गंधोरिया ने श्रीराज उद्दीन को शॉल देकर सम्मानित किया। वही प्राचार्य ने संजय कुमार ने बुके देकर सम्मानित किया।
मौके पर अधीक्षक डॉ. डीके गंधोरिया, प्राचार्य डॉ. संजय चौरसिया, रूपेश कुमार, सौरव कुमार, हरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, गोपाल कुमार, लोबिन कुमार, पिंटू कुमार, उपेंद्र कुमार, राजीव कुमार, मुख्तार, राज किशोर सहित अस्पताल के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।