धनबाद : चलती ट्रक में पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर, तीन घायल

Dhn-Truck-Barwaadda

धनबाद : जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरापीपर में मंगलवार को तेज रफ्तार पिकअप और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। वही पिकअप वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जोरापीपर के समीप तेज रफ्तार पिकअप वैन ने चलती ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद पिकअप सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है। जहां घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

वही मामले की सूचना मिलने पर बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुँचकर पिकअप वाहन को जप्त कर लिया है। जबकि ट्रक मौके पर से फरार हो गया है।